Bollywood News


​​मैं ​'​बिग बॉस​'​ का ट्रम्प कार्ड हूं: एजाज

​​मैं ​'​बिग बॉस​'​ का ट्रम्प कार्ड हूं: एजाज
​एजाज एक विशेष कड़ी 'बिग बॉस हल्ला बोल' का हिस्सा होंगे, जिसकी मेजबान फिल्मकार फराह खान होंगी।​

​​ 'बिग बॉस 8' के मेजबान सलमान खान 3 जनवरी, 2015 को शो के पांच चैंपियन के नामों की घोषणा करेंगे। इसके बाद 'बिग बॉस हल्ला बोल' ​लॉन्च होगा।​

​​ एजाज ​'​बिग बॉस 7​'​ में अपनी ​'​लवर ब्वॉय​'​ की छवि और साथी प्रतिभागी गौहर खान को पटाने की तिकड़म की वजह से चर्चाओं में रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा संस्करण के प्रतिभागी शो की टीआरपी नहीं बढ़ा पाए हैं, इसलिए 'बिग बॉस' ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपने 'ट्रम्प कार्ड' को बुलाया है।​

​​ एजाज ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया​, "मैं जनता की मांग पर ​'​बिग बॉस​'​ हाउस में वापस जा रहा हूं। मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है। मेरे खयाल से जब सप्ताहांत में सलमान खान वहां होते हैं, तो सभी प्रतिभागियों के असल चेहरा सामने होते है, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में सारे प्रतिभागी नकाब ओढ़ लेते हैं।​"

End of content

No more pages to load