अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के प्रेम संबंधों की खबरें आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई दोनों के रिश्ते के अगले पायदान पर पहुंचने यानी सगाई या शादी जैसी खबरों का इंतजार कर रहा है। ऐसे में अगर दोनों के शादी-शुदा होने की खबर आ जाए तो यह हर किसी के लिए बेहद चौकाने वाली बात होगी कि अनुष्का विराट की पत्नी हैं।
हालिया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर, माइकल स्लेटर ने अनुष्का को विराट की पत्नी कहकर सम्बोधित किया। हालाँकि जल्दी ही उन्हें अपनी गलती का एहसास भी हो गया और इस बार उन्होंने अनुष्का को विराट की मंगेतर कहकर सम्बोधित किया।
वैसे इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि दोनों के एक दूसरे के प्रति व्यवहार को देख कर कोई भी यही सोचता कि ये दोनों पति-पत्नी हैं। अनुष्का का विराट की जीत पर सबसे ज्यासे ज्यादा उत्सुक होना और विराट द्वारा अनुष्का के लिए फ़्लाइंग किस दिए जाने से ऑस्ट्रेलाई कमेंटेटर भी भुलावे में आ गए और उन्हें पति-पत्नी समझ बैठे।
Tuesday, December 30, 2014 16:07 IST