बजरंग दल का आरोप है कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ है। प्रदर्शनकारियों ने यहां एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की। उन्होंने फिल्म के पोस्टर और बैनरों को भी जलाया। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे साधु पर आधारित है, जो अपने हितों के लिए धर्म का दुरुपयोग करता है।
भुवनेश्वर जिले के बजरंग दल के समन्वयक भूपेश नायक ने कहा, "फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान और देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। फिल्म में दुबई और पाकिस्तान का पैसा लगा है। यह फिल्म हिंदू धर्म को कमजोर बनाने की एक साजिश है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।"
तोड़फोड़ के मद्देनजर सिनेमाघरों ने विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त आर. के. शर्मा ने कहा, "शिकायत मिलने के बाद हमने पुलिसकर्मियों को सिनेमाघरों के बाहर तैनात किया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।"