बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अब पेंटर बनने जा रहे है। आज के दौर में फिल्मी सितारे अब केवल अभिनय ही नहीं बल्कि अपने अन्य टैलेंट का भी प्रर्दशन कर रहे है।
सलमान ने फिल्म किक में गाना हैंगओवर गया था।सलमान अब पेंटर भी बनने जा रहे है। सलमान खान इन दिनों कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म बजरंगी भाईजान में काम कर रहे है।
चर्चा है कि सलमान बजरंगी भाईजान के लिए पेंटर बनने जा रहे हैं। बताया जाता है कि सलमान खुद हीं फिल्म का पोस्टर डिजाइन करेंगे जो एक डिजिटल पोस्टर होगा।
सलमान इस पेंटिग के जरिए अपने ऑफस्क्रीन टेलेंट को लोगों के सामने लाएंगे। फिल्म का पोस्टर जनवरी तक लांच हो जाएगा।
गौरतलब है कि कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म बजरंगी भाई जान में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी मुख्य भूमिका है।
फिल्म में सलमान एक मुस्लिम लड़के जबकि करीना कपूर बास्रण लड़की के किरदार में नजर आयेंगी। यह फिल्म इस वर्ष ईद के अवसर पर प्रर्दशित हो सकती है।
अब 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर बनाएंगे सलमान खान
Friday, January 02, 2015 14:33 IST


