Bollywood News


​बॉक्स ऑफिस: 'धूम-3​'​ का शानदार ​रिकॉर्ड तोड़ 'पीके' बन गई है नंबर 1 फिल्म

​बॉक्स ऑफिस:  'धूम-3​'​ का शानदार ​रिकॉर्ड तोड़  'पीके' बन गई है नंबर 1 फिल्म
वैसे तो आमिर खान की फिल्म '​पीके​'​ के खिलाफ ​हिन्दू संगठनों ने ​प्रदर्शन​ करने और उस पर रोक लगवाने के लिए काफी पुरजोर कोशिश की है जो अभी भी चल रही है। लेकिन इन विवादों के बीच से होती हुई फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हांसिल की है। फिल्म 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल गई है।

फिल्म निर्माताओं ने ​फिल्म के सम्बन्ध में एक बयान जारी कर बताया कि फिल्म 278.52 करोड़ रूपए कमा कर बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है और उसने ​'​धूम 3​'​ का रिकार्ड तोड़ दिया है।​

​ ​19 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। हिरानी ने​ कहा​, "मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इन आंकड़ों को पार कर जाएगी। यह इस विश्वास को दृढ़ बनाता है कि कथावस्तु का सिक्का चलता है। हम जिस तरह की फिल्मों में यकीन करते हैं, उसे बनाना जारी रख सकते हैं। जो संदेश मुझे मिल रहे हैं वे आह्लादकारी हैं। लोग फिल्म बार​-​बार देख रहे हैं।​"​

End of content

No more pages to load