हाल ही में सलमान की एक फोटो सामने आई है जिसमें सलमान एक बच्चे को अपने ऊपर बिठाकर लेटे हैं। फोटो देखने में ऐसा लग रहा है जैसे यह उनके पनवेल के फार्महाउस पर ली गई है। या फिर यह उनकी शूट लोकेशन की भी हो सकती है।
वैसे ये तो सभी जानते ही हैं कि सलमान बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं, और इसलिए बच्चे के साथ फोटो कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन फोटो में एक ब्लॉन्ड बालो वाली लड़की भी है जो हलकी सी नजर आ रही है।
वह भी सलमान की फोटो लेती दिख रही है। कहीं यह सलमान की वही विदेशी फ्रेंड लुलिया वेंचर तो नहीं?
Monday, January 05, 2015 18:23 IST