बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री जैकलीन अब किसी और अभिनेता के साथ भी काम करना चाहती हैं। फिल्म 'किक' में बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान से रोमांस करने के बाद श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नाडीस मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ फिल्म करने की इच्छुक हैं।
जैकलीन ने अब तक कई बेहतरीन अभिनेताओ के साथ काम किया है। ऐसे में जैकलीन का कहना है, "मैं ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हूं, क्योंकि ऐसा करके ही मुझे बतौर अभिनेत्री आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
आमिर के साथ काम करना यकीनन हर किसी की विश लिस्ट में शामिल होता है, क्योंकि उनकी फिल्मों का कंटेंट मज़बूत होता है। वे बेहतरीन अभिनेता हैं। आमिर के सथ काम करके मुझको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।वह एक बहुत उम्दा अभिनेता हैं।
फिलहाल आमिर की फिल्म 'पीके' हाल ही मे रिलीज हुई है। और जैकलीन की 'रॉय' जल्द पर्दे पर आने वाली है
आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करने की ख्वाहिश: जैकलीन
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST


