साधारणतः किसी भी गाने को पूरा करने के लिए कई दिन लग ही जाते हैं। लेकिन सोनम ने इस मामले में इस बार काफी फुर्ती दिखाई है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'डॉली की डोली' के लिए एक गाना सिर्फ 24 घंटों में पूरा कर दिया।
कोरियोग्राफर ने इस गाने के स्टेप्स पहले ही सोनम को सिखा दिए थे। साथ ही 'बाबा जी के ठुल्लु' नाम के इस गीत के स्टेप्स भी काफी अलग से हैं। यही नहीं सोनम के इस गाने को इतना जल्दी पूरा करने और गाने के अजीबो-गरीब स्टेप्स को देखकर फिल्म का क्रू भी काफी उत्साहित था।
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST