वरुण धवन आजकल अपनी फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म के सेट पर उन्हें एक दृश्य करते समय चोट लग गई है। इस सीन में 24 कांच की बोतले तोड़ने के दृश्य को फिल्माया जा रहा था।
कहा जा रहा है कि एक फिल्म के एक गीत 'जी करदा' की शूटिंग के दौरान जब वरुण एक स्टंट कर रहे थे तो उन्हें 24 कांच की बोतले अपने शरीर पर तोड़नी थी। इसके अलावा वरुण ने यह दृश्य स्टंट मैं से करवाने के बजाय खुद करने के लिए कहा। लेकिन इस दृश्य को शूट करने के दौरान उन्हें चोट खानी पड़ गई।
'बदलापुर' के सेट पर घायल हुए वरुण धवन
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST


