अब बॉलीवुड की एक आगामी फिल्म में राम कपूर और सनी लियोन की जोड़ी नजर आएगी। जिसमें सनी लियोन रामकपूर को अपने प्रेम जाल में फंसाती नजर आएगी।
सनी लियोन और राम कपूर जिस आगामी फिल्म में नजर आने जा रहे हैं कहा जा रहा है कि फिल्म सेक्स कॉमेडी होगी जिसमें एक गाना भी होगा जिसमे वह ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया की तरह रोमांस करते नजर आएंगे।
इतना ही नहीं इसमें एक 'जाने दो ना' नाम का एक डांस नंबर भी होगा।
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST