बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह अपनी फिल्मों का चुनाव यह जांच-परख कर नहीं करतीं कि उन्हें पुरस्कार मिलेंगे या नहीं।
यह पूछे जाने पर कि आगामी फिल्म 'डॉली की डोली' से क्या उम्मीदें हैं? जवाब में सोनम ने कहा, ''मैं फिल्में पुरस्कारों के लिए नहीं करती। मैं इसे किरदारों के लिए करती हूं। मैं अलग-अलग और मजेदार रोल करना चाहती हूं।''
सोनम को उम्मीद है कि 'डॉली की डोली' फिल्म समीक्षकों और बाकी सबको भी पसंद आएगी। अभिषेक डोगरा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव और पुलकित सम्राट भी हैं।
Thursday, January 08, 2015 15:06 IST