अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का फिलहाल किसी भी फिल्म में काम करने का इरादा नहीं है। इस वक्त उनका पूरा ध्यान बेटे विवान पर है, जो मई में दो साल का हो जाएगा। शिल्पा वर्ष 2009 में उद्योगपति राज कुंद्रा संग परिणय सूत्र में बंधीं, जिनसे उन्हें बेटा विवान है।
शिल्पा ने यहां कहा, "मैं फिलहाल एक भी फिल्म नहीं कर रही हूं, क्योंकि अभी विवान बहुत छोटा है। मैं अपने मातृत्व का लुत्फ उठा रही हूं। मैं उसे पूरा समय देना चाहती हूं।"
शिल्पा (39) ने अपनी किताब के बारे में कहा, "मैं पोषण और स्वास्थ्य पर एक किताब लिख रही हूं। लोगों को लगता है कि मैं जन्म से फिट हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपने शरीर पर बहुत मेहनत की है। मैंने यह किताब लिखनी शुरू की है और मैं इस साल इसे खुद विमोचित करूंगी।"
Friday, January 09, 2015 18:13 IST