बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म पीके में अपने निभाये किरदार को अब तक का सर्वश्रेष्ठ किरदार मानते है। आमिर खान की फिल्म पीके अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में आमिर ने एलियन का किरदार निभाया था। फिल्म पीके ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है।
आमिर की परफार्मेस को भी इस फिल्म में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस बात से आमिर भी सहमत हैं। आमिर ने कहा कि उन्हें लगता है कि पीके में उनका अभिनय अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनव है। उन्होंने अपनी फिल्म लगान से भी अच्छा प्रदर्शन फिल्म पीके में किया। लगान में उनके किरदार भुवन को दुनियाभर में बहुत सराहना मिली थी।
यह पहली बार था जब उन्होंने भाषा के अलग लहजे और शारीरक लहजे के साथ ग्रामीण का किरदार निभाया था। फिल्म पीके में हर कोई आमिर की परफार्मेस की तारीफ कर रहा है। अब वह उनका भोजपुरी बोलना हो, हावभाव या चाल ही क्यों न हो। आमिर ने कहा, "मुझे भी यही लगता है कि एलियन के रुप में अपने करियर में मैंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है।"
'पीके' में मेरा किरदार सर्वश्रेष्ठ: आमिर खान
Monday, January 12, 2015 16:40 IST


