बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल और बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि फिल्म अलोन में उन्हें करण सिंह ग्रोवर के साथ रोमांटिक सीन करने में कोई दिक्कत नही हुई। बिपाशा बसु की फिल्म अलोन प्रदर्शित होने वाली है। अलोन में बिपाशा बसु के अपोजिट टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर है जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। अलोन में बिपाशा और करण के बीच रोमांटिक सीन फिल्माये गये हैं।
बिपाशा ने कहा कि करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म शूटिंग के दौरान रोमांटिक सीन फिल्माते समय उन्हें जरा भी असहजता महसूस नहीं हुई क्योंकि शूटिंग के पहले दोनों कलाकारों के बीच दोस्ती हो गई थी। बिपाशा ने कहा, "यह अच्छी बात है कि हमारे बीच की अजनबियत पहले दिन ही खत्म हो गई थी। जब दो कलाकारों के बीच संबंध अच्छे होते हैं तो असहजता जैसी बात ही नहीं होती।" बिपाशा ने कहा, "शूटिंग के लिए केरल जाने से पहले ही हम दोनों दोस्त बन चुके थे।"
गौरतलब है कि भूषण पटेल निर्देशित अलोन में बिपाशा ने जुड़वा बहन की दोहरी भूमिका निभाई है। बिपाशा ने कहा शूटिंग मेरे लिए मुश्किल थी क्योंकि मुझे अपने बॉडी डबल के साथ शूटिंग करनी थी। एक संजना का किरदार और बालों एवं मेकअप बदलकर अंजना का किरदार। अलोन की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए काफी अलग रहा क्योंकि दोहरा किरदार फिल्माते समय दूरी और दूसरी तकनीकी जरुरतों का भी ध्यान रखना पड़ता था।
Monday, January 12, 2015 16:40 IST