बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और अनिल कपूर की पुत्री सोनम कपूर का कहना है कि शादी का मतलब उनके लिये किसी के साथ घर बसाना और नई जिंदगी शुरु करना है।
सोनम कपूर की फिल्म 'डॉली की डोली' प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म मे सोनम ने एक ठग का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा, बहुत से लोग मानते हैं कि एक अभिनेत्री की ज़िन्दगी शादी के साथ ही खत्म हो जाती है लेकिन मैं मानती हूं कि ज़िन्दगी शादी के बाद तो शुरु होती है।
सोनम ने कहा, "मैंने अपनी कई दोस्तों सहित ऐसी लड़कियों को देखा है जो शादी के दिन के लिए तो बहुत उत्साहित होती हैं लेकिन उसके बाद साथ जिंदगी बिताने के पहलू के बारे में उन्होंने ज्यादा नहीं सोचा होता। ऐसी लड़कियां अपने कपड़ों और घूमने-फिरने जाने वाली जगह को लेकर तो बहुत सोचती हैं लेकिन उन्हें अपने दूल्हे के बारे में कोई परवाह नहीं है।
इसलिए मेरे लिए शादी अपने जीवन साथी के साथ एक नई जिंदगी शुरु करना और साथ जिंदगी बिताना है। सोनम ने कहा, "फिल्म डॉली की डोली में शादी के लिए बार-बार सजने के बाद तो अब मैं सोचती हॅूं कि मुझे कोर्ट मैरिज करनी चाहिए या भाग जाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि मेरी शादी कैसी होगी क्योंकि इसमे अभी काफी समय है। मेरा मानना है कि यदि आप इसे लेकर ज्यादा सोचते हैं तो इसका मजा खत्म हो जाता है।
Monday, January 12, 2015 16:40 IST