बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा है कि वह अपनी पहली संजीदा फिल्म 'बदलापुर' को लेकर बेहद रोमांचित हैं और यह एक्शन थ्रिलर फिल्म करने में उन्हें बेहद मजा आया।
इस फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रेनॉल्ट स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2015 समारोह से दिव्या ने कहा, "मैं पहली बार वरुण धवन व नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर रही हूं। मुझे इसमें बेहद मजा आया। यह एक बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है। यह मेरी पहली संजीदा फिल्म होगी, जो बेहद मनोरंजक भी है।"
उन्होंने कहा, "प्रत्येक चरित्र के कई पहलू हैं। खुद में तथा अन्य कलाकारों में कई पहलुओं को पाना कलाकार के लिए बेहद दिलचस्प है। मुझे लगता है कि यह फिल्म को शानदार बनाने जा रहा है।"
आगामी 20 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'बदलापुर' में हुमा कुरैशी, यामी गौतम तथा विनय पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Tuesday, January 13, 2015 16:24 IST