बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कन्या शिक्षा को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "कन्या शिक्षा के प्रचार पर काम किया। कुछ दुखद विजुअल्स और कहानियां सामने आईं। चलिए अपनी बच्चियों को शिक्षित करें।"
अमिताभ स्वयं भी एक बेटी (श्वेता) के पिता हैं और उन्होंने कई मौकों पर यह बात कही कि बेटियां कितनी खास होती हैं।
बिग बी ने पिछले साल नवंबर में अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट कॉम' पर लिखा था, "वे घर की जान बन जाती हैं। वे उस गर्माहट की वजह होती हैं, जो हम सबको गले लगा लेती है।"
72 वर्षीय अमिताभ संयुक्त राष्ट्र के गर्ल चाइल्ड अभियान के भी ब्रांड एंबेसडर हैं।
Wednesday, January 14, 2015 11:33 IST