बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इस क़डक़डाती सर्दी में देश की राजधानी दिल्ली में 'शब' फिल्म की शूटिंग की।
रवीना ने सोमवार को टि्वटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट की और लिखा, "ओनिर की फिल्म "शब" के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रही हूं।"
रवीना ने अपनी एक सेल्फी भी साझा की। फिल्म की काफी शूटिंग दिल्ली में हुई है। इसमें आशीष बिष्ट भी हैं। 'शब' में बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत की पत्नी अर्पिता पाल भी होंगी। अर्पिता बांग्ला फिल्मों की बेहतरीन समकालीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं।
Wednesday, January 14, 2015 11:33 IST