बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को अगले माह से शुरू हो रहे 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सत्र का इंतजार है। उनका कहना है कि चाहे कुछ भी हो, वह शूटिंग के बीच में मैच देखने की पूरी कोशिश करेंगे। रणबीर लेज (चिप्स) के ब्रांड एंबेसडर हैं।
रणबीर ने वर्ल्ड कप के बारे में एक बयान में कहा, "2015 आईसीसी वर्ल्ड कप जल्द शुरू हो रहा है। हम सभी काम में और जिंदगी के अन्य झमेलों में व्यस्त होने जा रहे हैं। हममें देश का मनपसंद खेल क्रिकेट देखने की तीव्र इच्छा है।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने शूट्स के बीच-बीच में मैच देखने की कोशिश करूंगा। मुझे यकीन है कि लोग मैच देखने का तरीका ढूंढ निकालेंगे। यह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप है और जब भारत खेल रहा हो, तो लोग मैच देखने का रास्ता निकाल ही लेंगे।"
Thursday, January 15, 2015 14:53 IST