Bollywood News


​​फिल्म जगत से मिला स्नेह नहीं भुला सकतीं हेमा

​​फिल्म जगत से मिला स्नेह नहीं भुला सकतीं हेमा
​भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अनुभवी अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह देश के फिल्म जगत की हमेशा आभारी रहेंगी। हेमा को बुधवार रात आयोजित​ 21वें वार्षिक लाइफ ओके स्क्रीन अवॉर्डस में यहां लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।​

​ यह पुरस्कार उन्हें शाहरुख खान ने प्रदान किया। हेमा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा​, "गुजरे वक्त को मुड़कर देखती हूं, तो पाती हूं कि मु​झे यहां और पूरी दुनिया में यह पहचान और शोहरत फिल्म जगत से मिला, जो आज भी कायम है।​"

उन्होंने आगे लिखा​, "मैं फिल्म जगत से मिला स्नेह कभी नहीं भूल सकती, जहां मैंने अपनी जिंदगी के बेहतरीन वर्ष बिताए।​ मैं बहुत सी बातों के लिए फिल्म जगत की आभारी हूं।​

फिल्म जगत में ​'​ड्रीम गर्ल​'​ के नाम से मशहूर हेमा ने 1968 में फिल्म ​'​सपनों का सौदागर​'​ से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। जल्द ही वह फिल्म ​'​शोले​'​ के निर्देशक रमेश सिप्पी की आने वाली फिल्म ​'​शिमला मिर्च​'​ में नजर आएंगी।

End of content

No more pages to load