Bollywood News


क्या सच में! अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' के लिए ​मांगी है 50 करोड़​ की रकम​? ​

क्या सच में! अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' के लिए ​मांगी है 50 करोड़​ की रकम​? ​
जहाँ फिल्म 'हेरा फेरी' सीरीज की हर एक फिल्म में अक्षय कुमार ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर दर्शकों को गुदगुदाया है, इस बार अक्षय फिल्म का हिस्सा नही होंगे। जिसका कारण सुनने में आ रहा है अक्षय द्वारा फिल्म के लिए मांगी गई बड़ी रकम।

इस बार फिल्म 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम नजर आएँगे। पहले जहाँ अक्षय कुमार के फिल्म में ना होने का कारण बताया जा रहा था कि अक्षय को फिल्म का प्रस्ताव ही नही दिया गया है। इसके बाद खबर आई कि अक्षय को स्क्रिप्ट पसंद ही नहीं आई है। लेकिन अब अगर एक सूत्र की बातों पर गौर करें तो कहा जा रहा है कि इनमें से किसी कारण से अक्षय ने फिल्म नही छोड़ी है बल्कि अक्षय ने फिल्म के लिए 50 करोड़ की मांग रखी थी जिसके बदले में निर्माताओं ने किसी और अभिनेता को फिल्म के लिए चुनना बेहतर समझा।

एक सूत्र ने बताया, "सुनील शेट्टी और परेश रावल को जो किरदार मिले थे उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया। लेकिन अक्षय कुमार ने अपने किरदार के लिए हाँ नहीं की। बल्कि अक्षय ने इसके बदले में जो रकम मांगी वह बहुत चौंकाने वाली थी। इसके बाद तो फिल्म निर्माताओं के पास अक्षय के बजाय किसी और अभिनेता को लेने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था। उनसे बातचीत के चक्कर में ही फिल्म की शुरुआत होने में ही काफी समय लग गया।"

इस मुद्दे पर अक्षय से बात नहीं हो पाई है।

End of content

No more pages to load