कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाली रियलिटी शो 'बिग बॉस-हल्ला बोल' से बाहर हो चुकी मॉडल-अभिनेत्री सना खान को लगता है कि शो के दौरान करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का चर्चित रोमांस वास्तविक नहीं था।
सना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले महीने उपेन का पुन: प्रवेश और दोनों में अचानक नजदीकियों का बढना, हाउसमेट्स और दर्शकों के लिए हजम कर पाना कठिन है। सना ने बताया ''यह मुङो विश्वसनीय नहीं लगता है।
जब दर्शकों को यह वास्तविक नहीं लगता है, तो यह कैसे हो सकता है? सब चीजों के पीछे कोई न कोई तर्क होता है लेकिन यह (करिश्मा और उपेन की नजदीकियां) इतना अचानक हुआ। मुझे नहीं लगता कि यह सही है।"
बिग बॉस में करिश्मा और उपेन की नजदीकियां नकली लगती हैं: सना
Monday, January 19, 2015 17:27 IST


