Bollywood News


बिग बॉस में करिश्मा और उपेन की नजदीकियां नकली लगती हैं: सना

बिग बॉस में करिश्मा और उपेन की नजदीकियां नकली लगती हैं: सना
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाली रियलिटी शो ​'​बिग बॉस-हल्ला बोल​'​ से बाहर हो चुकी मॉडल-अभिनेत्री सना खान को लगता है कि शो के दौरान करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का चर्चित रोमांस वास्तविक नहीं था।​

​ सना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले महीने उपेन का पुन: प्रवेश और दोनों में अचानक नजदीकियों का बढना, हाउसमेट्स और दर्शकों के लिए हजम कर पाना कठिन है। सना ने बताया ''यह मुङो विश्वसनीय नहीं लगता है।​​

​​ जब दर्शकों को यह वास्तविक नहीं लगता है, तो यह कैसे हो सकता है? सब चीजों के पीछे कोई न कोई तर्क होता है लेकिन यह (करिश्मा और उपेन की नजदीकियां) इतना अचानक हुआ। मुझे नहीं लगता कि यह सही है।​"​

End of content

No more pages to load