बॉलीवुड मे अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर राजकुमार राव का कहना है कि फिल्म "डॉली की डोली" में मलाइका अरोड़ा के साथ आयटम नंबर पर डांस करना उनके लिये बेहद मजेदार रहा। राजकुमार राव की फिल्म डॉली की डोली प्रदर्शित होने जा रही है।
अरबाज खान निर्मित इस फिल्म में सोनम कपूर की मुख्य भूमिका है। फिल्म में राजकुमार और मलाइका पर आयटम नंबर, फैशन खत्म मुझपे किया है। राजकुमार राव ने कहा, "मलाइका के साथ डांस करना बेहद मजेदार था और जैसा कि सभी जानते हैं कि मलाइका एक बेहतरीन डांसर हैं तो उनके साथ डांस करना जाहिर है कि यादगार पल है। उन्होंने मुझे बहुत मदद की इस गाने के दौरान।"
राजकुमार राव ने कहा, "डासिंग मेरे लिए कुछ नया नहीं है मैं हमेशा से ही डांसिंग में रुचि रखता था लेकिन अभिनय में आने के बाद इस तरफ से ध्यान हट गया था। मुझपे फैशन खत्म। गाने ने मुङो फिर से डांसिग की तरफ खींचा और मैंने इस गाने को बेहद लुत्फ उठाया।"
मलाइका के साथ डांस करना काफी मजेदार रहा: राजकुमार राव
Monday, January 19, 2015 17:27 IST


