आज से 25 साल पहले आतंकवाद के डर से कश्मीर घाटी से पलायन को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के प्रति अनुपम खेर और संजय सूरी जैसे अभिनेताओं व कश्मीरी पंडितों ने सहानुभूति व्यक्त की है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में लाल रंग से लिखा है-कश्मीरी पंडितों (के.पी.) के पलायन के 25 साल। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भी ऐसी ही पोस्ट करने के लिए कहा है।
अनुपम ने सोमवार को लिखा, "आज कश्मीरी पंडितों के पलायन के 25 साल पूरे होने पर हम उनके साथ हैं। कृपया अपनी डीपी बदलें।"
अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय सूरी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "25 साल बीत गए! कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को आज 25 साल पूरे हो गए। बेघर हो गए। घर गंवा दिया।"
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी इस बारे में लिखा। हालांकि, वह कश्मीरी पंडित नहीं हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "जब एक व्यक्ति अपनी जड़ों से कटता है, तो वह दुख अकथनीय होता है। यह पलायन हर दिल में एक गहरा दर्द लिए हुए है। के.पी. पलायन के 25 साल।"
Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST