बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता-गायक फरहान अख्तर ने अपने करियर का पहला युगल गीत गाया है और वह भी प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर। उन्होंने यह गाना अपनी बहन जोया अख्तर की आगामी फिल्म 'दिल धड़कने दो' में गाया है।
फरहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ''हां, मैंने और प्रियंका ने 'दिल धड़कने दो' में एक युगल गीत गाया है।'' फरहान ने अब तक 'रॉक ऑन', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'शादी के साइड इफेक्ट्स' फिल्म में एकल गीत गाए हैं।
कहने की जरूरत नहीं है कि गाना फरहान और प्रियंका पर फिल्माया गया है, क्योंकि उन दोनों की ही किसी दूसरे अभिनेता-अभिनेत्री के लिए गाने में दिलचस्पी नहीं है।
फरहान ने इस बारे में कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं दूसरे अभिनेताओं के लिए गा सकता हूं। यह बात मुझे हजम नहीं होती।" वहीं, प्रियंका दूसरी अभिनेत्रियों के लिए गाएंगी, इसकी संभावना भी न के बराबर है।
Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST