अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना की पिछली दो फिल्में 'नौटंकी साला' और 'बेवकूफियां' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। आयुष्मान का कहना है कि उन्हें अब उपेक्षाओं से फर्क नहीं पड़ता।
आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, "मेरे खयाल से मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी उपेक्षाएं ङोली हैं, इसलिए अब मुझ पर इनका असर नहीं होता।" 'विकी डोनर' फिल्म से सिनेमाई करियर शुरू करने वाले आयुष्मान असफलताओं को सकारात्मक रूप में लेना पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा, "अगर आप अपने करियर में उतार-चढ़ाव व उपेक्षाएं नहीं देखते, तो कोई मजा ही नहीं है। मैंने बीते समय में बहुत-सी असफलताएं देखी हैं, इसलिए दो फिल्मों की यह असफलता कुछ भी नहीं है। मैं अभिनेता के रूप में खुश हूं।"
आयुष्मान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'हवाईजादा' के प्रचार में व्यस्त हैं।
Wednesday, January 21, 2015 14:17 IST