Bollywood News


​शिव पंडित की नजर में कल्कि हैं एक बहुत अच्छी इंसान

​शिव पंडित की नजर में कल्कि हैं एक बहुत अच्छी इंसान
​अभिनेता शिव पंडित का कहना है कि 'मंत्र' फिल्म ने उन्हें अर्से बाद 'शैतान' फिल्म की सह-अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ काम करने का मौका दिया है​।

शिव ने आईएएनएस को बताया, "कल्कि काम करने के लिए लिहाज से एक अच्छी व लाजवाब इंसान हैं​।​ मैंने उनके साथ अर्से बाद काम किया है​।​ मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं​।​ वह बहुत ही मनमौजी हैं​।​ मुझे उनका मिजाज पसंद है, क्योंकि वह बहुत ही शांत हैं​।​"​

​​ 'मंत्र' के बारे में उन्होंने कहा, "मैं फिल्म की कहानी व उसमें हमारी भूमिकाओं के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता​।​" इसका निर्देशन नए-नए निर्देशक बने निकोलस खरगोनकोर ने किया है, जिसमें अभिनेता आदिल हुसैन व रजत कपूर भी हैं​। ​

End of content

No more pages to load