अभिनेता शिव पंडित का कहना है कि 'मंत्र' फिल्म ने उन्हें अर्से बाद 'शैतान' फिल्म की सह-अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ काम करने का मौका दिया है।
शिव ने आईएएनएस को बताया, "कल्कि काम करने के लिए लिहाज से एक अच्छी व लाजवाब इंसान हैं। मैंने उनके साथ अर्से बाद काम किया है। मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं। वह बहुत ही मनमौजी हैं। मुझे उनका मिजाज पसंद है, क्योंकि वह बहुत ही शांत हैं।"
'मंत्र' के बारे में उन्होंने कहा, "मैं फिल्म की कहानी व उसमें हमारी भूमिकाओं के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता।" इसका निर्देशन नए-नए निर्देशक बने निकोलस खरगोनकोर ने किया है, जिसमें अभिनेता आदिल हुसैन व रजत कपूर भी हैं।
शिव पंडित की नजर में कल्कि हैं एक बहुत अच्छी इंसान
Thursday, January 22, 2015 15:23 IST


