अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को अपनी व्यस्तताओं के बीच अपने लिए बमुश्किल ही समय मिलता है। वह कहती हैं कि इसलिए उन्हें सफर में भी पेडीक्योर कराने से गुरेज नहीं है।
जैकलीन फुट केयर संबंधित ब्रांड 'स्कॉल' का विज्ञापन करती हैं। उन्होंने यहां गुरुवार को ब्रांड के नए इलेक्ट्रॉनिक फुट फाइलर 'वेल्वेट स्मूद' को लांच किया।
जैकलीन (29) ने एक बयान में कहा, ''मुझे सफर में पेडीक्योर कराने का अनुभव लेना पसंद है। खूबसूरत पांव हर आयुवर्ग की महिलाओं की चाहत हैं, विशेषकर जब वे बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहती हों और पट्टीदार ऊंची हील वाले सैंडिल पहनना चाहती हों।''
Friday, January 23, 2015 22:50 IST