दो दशकों से भी अधिक समय से फिल्म उद्योग में काम कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार चाहते हैं कि उन्हें उनके अभिनय कौशल के आधार पर पहचाना जाए। अक्षय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "मैं एक अभिनेता कहलाना पसंद करूंगा न कि एक सुपरस्टार"।
मैं अपनी अगली फिल्म 'ब्रदर्स' की शूटिंग कर रहा हूं। यह फिल्म मार्शल आर्ट पर आधारित है। इसके बाद मैं 'गब्बर' में व्यस्त रहूंगा, जो एक अलग विषय पर आधारित फिल्म होगी। इसलिए एक अभिनेता होने के नाते मैं अलग-अलग विषय पर काम करने की तलाश में रहता हूं।"
अक्षय की फिल्म 'बेबी' शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय एक खुफिया एजेंट की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक्शन अभिनेता या हास्य अभिनेता की छवि में बंधकर नहीं रहना चाहता।"
सुपरस्टार कहलाने में अक्षय की रुचि नहीं
Friday, January 23, 2015 22:50 IST


