Bollywood News


​​'ब्योमकेश..' के लिए कोई जासूसी फिल्म नहीं देखी: सुशांत

​​'ब्योमकेश..' के लिए कोई जासूसी फिल्म नहीं देखी: सुशांत
आगामी फिल्म ​'​डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी​'​ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं कि उन्होंने स्वयं को इस किरदार के लिए तैयार करने के लिए कोई जासूसी धारावाहिक या फिल्म नहीं देखी।​

यह फिल्म बांग्ला लेखक शरादिंदु बंदोपाध्याय द्वारा रचित किरदार जासूस ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। सुशांत ने यहां बुधवार को फिल्म के ट्रेलर ​लॉन्च पर कहा, "दिबाकर बनर्जी ने मुझसे बहुत स्पष्ट रूप से बोला था कि मैं ब्योमकेश बक्शी पर पूर्व में बन चुकी कोई भी फिल्म या धारावाहिक न देखूं। मेरे पास काम करने के लिए कुल मिलाकर बस फिल्म की कहानी और जो दिबाकर ने बताया, बस वही था।"​

सुशांत कहते हैं कि वह बनकर तैयार हो चुकी इस फिल्म से पूरी तरह संतुष्ट हैं। ​'​डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी​'​ तीन अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होगी। इस फिल्म से बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

End of content

No more pages to load