अक्षरा पहली बार फिल्म 'शमिताभ' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत कर रही हैं और इस फिल्म में वह धनुष व अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। धनुष ने अक्षरा के अभिनय की तारीफ की है।
धनुष ने आईएएनएस को बताया, "सभी भूमिकाओं में से फिल्म में अक्षरा की भूमिका सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे भूमिका निभाने में ज्यादा परेशानी हुई, क्योंकि अभिनय उनके खून में शामिल है।"
अभिनेत्री अक्षरा अनुभवी अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की संतान हैं। फिल्म निर्देशक आर. बालाकृष्णन की फिल्म 'शमिताभ' छह फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
अमिताभ के साथ फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में धनुष ने बताया, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ (अमिताभ) काम करने का मौका मिलेगा। जब आप महानायक के साथ काम कर रहे हों, तब सबकुछ बहुत खास होता है।"
फिल्म में अमिताभ ने धुनष के किरदार के लिए आवाज दी है।
Saturday, January 24, 2015 16:04 IST