Bollywood News


ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं शाहरुख

ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं शाहरुख
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 'लैंगिक और धार्मिक समानता' विषय पर दिए गए भाषण में उनका जिक्र किए जाने से वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

भारत यात्र के तीसरे और अंतिम दिन सीरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग 'सेनोरिटा, बडे बडे देशों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं। बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब अपना वक्तव्य शुरु किया तो मानवीय मूल्यों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने मिल्खा सिंह, मेरी कॉम और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित एक बार फिर शाहरुख का नाम लिया।बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

शाहरुख ने ट्वीट किया है, "लैंगिक और धार्मिक समानता पर राष्ट्रपति ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। दुख की बात है कि वह भांगडा नहीं कर सके, अगली बार छंयां छैंयां पक्का।"

End of content

No more pages to load