बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आदित्य पंचोली फिल्म लाखो है यहां दिलवाले मे क्रूर पति की भूमिका में नजर आयेंगे। बॉलीवुड के नवोदित फिल्मकार मुन्नवर शमीम भगत ने अपनी पहली फिल्म लाखों हैं यहां दिलवाले में आदित्य पंचोली को एक क्रूर पति की भूमिका दी है।
भगत ने कहा कि फिल्म में विट्टल दादा नामक एक महत्वपूर्ण किरदार है। इस भूमिका के लिए मैंने आदित्य पंचोली को लिया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की मुख्य नायिका के पति की भूमिका में नजर आएंगे। उसका अतीत उतार-चढ़ाव भरा रहा है और वह एक गैंगस्टर बन गया।
आदित्य एक क्रूर और सशंकित पति की भूमिका में नजर आएंगे जो अपनी पत्नी पर शक करता है। वह बहुत ही गुस्सैल आदमी की भूमिका में नजर आएंगे।
Thursday, January 29, 2015 16:56 IST