बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर मोबाइल वीडियो कैमरा फीचर का इस्तेमाल करने वाले पहले भारतीय शख्स बन गए हैं।
ज्ञात हो कि ट्वीटर ने हाल में घोषणा की थी कि वह एक नया फीचर शुरू करेगी, जिसके तहत यूजर साइट से वीडियो प्राप्त कर सकेंगे या उसका संपादन कर सकेंगे या उसे साझा कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स को इस साइट पर शेयर करने की सुविधा भी देता है।
शाहरूख ने अपने एक बयान में कहा कि ट्वीटर हमेशा कुछ दिलचस्प फीचर पेश करती रही है और मुझे खुशी है कि वे दिए गए सुझावों पर भी गौर करते हैं। ट्वीटर का मोबाइल वीडियो कैमरा ऐसा है जिसका अक्सर उपयोग कर मुझे निश्चित रूप से आनंद मिलेगा।
Friday, January 30, 2015 13:14 IST