फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कहती हैं कि आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में अभिनेता ओम पुरी के साथ हॉट सीन करने में पहले वह झिझक रही थीं, लेकिन पुरी ने काफी सहजता के साथ ये दृश्य फिल्माए।
मल्लिका ने कहा, "फिल्म में ओम पुरी और मेरे किरदार के बीच कुछ अंतरंग दृश्य हैं। वह वरिष्ठ कलाकार हैं, इसलिए उनके साथ अंतरंग दृश्य फिल्माने में मुझे मुश्किल हो रही थी। लेकिन उन्होंने बेहद सहज और पेशेवर ढंग से दृश्य पूरे किए। "फिल्म का निर्देशन के. सी. बोकाड़िया ने किया है।
'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मल्लिका ने कहा कि फिल्म जगत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि यहां उनका कोई गॉडफादर नहीं था।
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली मल्लिका ने कहा, "फिल्म जगत में हर उस कलाकार को संघर्ष करना पड़ता है, जिसका कोई गॉडफादर नहीं होता। मैं अब भी संघर्ष कर रही हूं। मेरे प्रशंसकों ने मेरा साथ दिया है।"
Saturday, January 31, 2015 16:42 IST