प्रीति जिंटा का नाम जहाँ में आते ही एक खुलकर हँसता हुआ गालों में डिम्पल वाला चेहरा सामने आ जाता है और वह चेहरा है प्रीति जिंटा का। प्रीति जिंटा ने जैसे ही इंडस्ट्री में अपनी चुलबुली झलक दिखाई हर कोई उनका प्रशंसक बन गया। प्रीति की 1998 में ही आई फिल्म 'सोल्जर' ने उन्हें रातों रात लाइम लाइट में ला दिया। हालाँकि यह फिल्म 'दिल से' से पहले रिलीज होनी थी लेकिन किन्ही कारणों से फिल्म की रिलीज में देर हुई और 'दिल से' पहले ही रिलीज हो गई। वहीं 'दिल से' फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया।
'सोल्जर' में बॉबी देओल के साथ प्रीति की कैमिस्ट्री ने दर्शकों पर जबरजस्त कहर ढाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त हिट साबित हुई। प्रीति को उनकी दोनों ही पहली फिल्मों 'दिल से' और' 'सोल्जर' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। इसके बाद प्रीति ने 'संघर्ष', 'क्या कहना', मिशन कश्मीर, 'दिल चाहता है', 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके', 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में नजर आई।
यही नहीं प्रीति जिंटा 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की एक मात्र अभिनेत्री थी। इस वर्ष में प्रीति ने 'द हीरो: ए लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई', 'कोई मिल गया' और कल हो न हो तीन-तीन हिट फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 'वीर-जारा' जैसी सफल फ़िल्में दी। सिल्वर-स्क्रीन पर अपना सिक्का जमाने वाली प्रीति आईपीएल टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' की सह-मालकिन के तौर पर भी जानी-जाती हैं।
वहीं प्रीति ने सिर्फ फिल्मों में ही बहादुरी नहीं दिखाई बल्कि इसके अलावा भी वह फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी सेलेब्रिटी थी जिन्होंने 2003 में अदलात के सामने भारतीय माफिया के खिलाफ बयान दिया था। इसके लिए प्रीति को गॉडफ्रे फिलिप्स राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार भी मिला था।
खूबसूरत, बहादुर और मंझी हुई अदाकारा प्रीति जिंटा का आज जन्मदिन है वह 31 जनवरी 1975 को हिमाचल के शिमला में पैदा हुई थी।