Bollywood News


रेड कारपेट पर रोमांचित थीं निमरत

रेड कारपेट पर रोमांचित थीं निमरत
फिल्म समीक्षकों से खूब वाहवाही लूटने वाली फिल्म ​'​द लंचबॉक्स​'​ की अभिनेत्री निमरत कौर लॉस एंजेलिस में स्क्रीन गिल्ड अवार्डस में शिरकत करके खुश हैं।​

वह वहां अपनी आदर्श फिल्मी हस्तियों से मिलकर खुश हैं, यह सब होने से उनका पसंदीदा सपना सच हो गया। निमरत ने कहा​, "यह एक सपने जैसा था। मैं उसी कारपेट पर खड़ी थी, जिस पर मेरिल स्ट्रीप, जूलिया रॉबर्ट्स, जेनिफर एनिस्टन व अभिनेता एथान हवाक थे। यह ऐसा था, जैसे मैंने अपना मनपसंद सपना पूरा कर लिया।​"​

​ निमरत का कहना है कि अमेरिकी अभिनेता एथन हवाक को छोड़कर उनकी बाकी किसी से बात करने की हिम्मत नहीं हुई। उन्हें संकोच हो रहा था। उन्होंने कहा​, "मैंने जब उन्हें (एथन) रेड कारपेट पर देखा, तो उन्हें बताया कि ​'​ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स​'​ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैंने यह बिना सोचे-समझे बोल दिया। मेरे प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। लेकिन मेरिल स्ट्रीप या जूलिया रॉबर्ट्स के पास जाना और उनसे बात करना मेरे वश की बात नहीं थी।​"​

​ निमरत मानती है कि ​'​द लंचबॉक्स​'​ व अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ​'​होमलैंड​'​ ने उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। अभिनेता इरफान खान से तुलना होने पर निमरत ने कहा​, "निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी तारीफ है। जिसने भारतीय सिनेमा का दुनियाभर में मान बढ़ाया, उससे तुलना होना बहुत संतोष देने वाला है। लेकिन मुझे उस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत लंबा रास्ता तय करना है। हां, ​'​द लंचबॉक्स​'​ व ​'​होमलैंड​'​ ने मु​झे भारत के बाहर पहचान दिलाई है।​"

भारत में निमरत अब अपनी पहली व्यावसायिक फिल्म में व्यस्त होंगी।

End of content

No more pages to load