बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार अरबाज खान का कहना है कि उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान दूसरो के प्रोडक्शन के लिये आइटम नंबर नही करेगी। मलाइका इन दिनों सिर्फ आइटम सांग्स में ही नजर आती हैं।
उन्होंने न सिर्फ अपने पति अरबाज खान की फिल्मों में बल्कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों के लिए भी आइटम नंबर किए हैं। हालांकि अरबाज ने कहा कि शायद मलाइका अब दूसरे प्रोडक्शन्स के लिए काम नहीं करेंगी।
अरबाज ने कहा, जब मलाइका ने मुन्नी बदनाम हुई किया था तो उन्होंने सोचा था कि उन्होंने आइटम नंबर 'छईयां छईयां' से शुरुआत की है तो ये एक जैसा हो जाएगा लेकिन तभी साजिद और फराह ने उन्हें अपनी फिल्मों के गाने करने के लिए कहा जो उन्होंने किए क्योंकि दोनों के साथ मलाइका का रिश्ता काफी अच्छा है। मुझे नहीं पता कि वो दूसरे प्रोडक्शन्स के लिए काम करना आगे जारी रखेंगी या नहीं। अरबाज का कहना है कि वो अपनी फिल्मों में मलाइका से आइटम नंबर इसलिए नहीं कराते क्योंकि वो उनकी पत्नी हैं बल्कि इसलिए कि वो एक बेहतरीन डांसर हैं।
हर कोई जानता है कि मलाइका एक शानदार डांसर हैं। जब भी वो किसी फिल्म में फिट होती हैं तो न सिर्फ मैं बल्कि बहुत सारे फिल्मकार उन्हें कास्ट करने का सोचते हैं।
अरबाज ने कहा कि अपनी पत्नी को आइटम नंबर करते देख वो बिलकुल असुरक्षित महसूस नहीं करते। यदि लोग ऐसा सोचते हैं तो क्या फर्क पड़ता है जो अटेंशन उन्हें मिलती है उससे मुझे कोई परेशानी नहीं। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूॅं कि इन चीजों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
Monday, February 02, 2015 15:59 IST