बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान के यूं तो अनगिनत प्रशंसक हैं, लेकिन जाने-माने टेलीविजन अभिनेता हर्षद चोपड़ा भी उनके मुरीद हैं। हर्षद इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के धारावाहिक 'हमसफर्स' में प्यार में पागल प्रेमी साहिर की भूमिका निभा रहे हैं।
हर्षद का कहना है कि उन्हें सलमान की करीब-करीब सभी फिल्में अच्छी लगती हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं सलमान खान का मुरीद हूं। मुझे उनकी लगभग भी फिल्में पसंद हैं। अगर मुझे मनपसंद फिल्में चुननी हों, तो मैं 'अंदाज अपना अपना', 'जुड़वा', 'हम आपके हैं कौन' और 'जब प्यार किसी से होता है' को चुनूंगा।"
हर्षद ने कहा, "मैं और मेरे दोस्त जब छोटे थे, तो हमें सलमान की फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता था। उस जमाने में कैसेट एक बड़ी बात थी इसलिए जैसे ही उनकी फिल्म का संगीत जारी होता, हम कैसेट खरीदने दौड़ पड़ते थे।"
सलमान खान के बड़े फैन हैं छोटे पर्दे के हर्षद चोपड़ा
Tuesday, February 03, 2015 18:04 IST


