रेडियो जॉकी प्रीतम सिंह ने 'बिग बॉस 8' में गौतम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें यह पहले से ही पता था कि वह जीत नहीं पाएंगे और बिग बॉस का यह सीजन गौतम के ही नाम होने वाला है।
प्रीतम ने कहा, "मैं खुद को लेकर अति आत्मविश्वासी नहीं हो सकता। गौतम मुझसे ज्यादा प्रभावशली था, और बाहर उसके अच्छे खासे प्रशंसक हैं। युवा वर्ग उसे समर्थन दे रहा था। इसी वजह से मैं पहले से ही जानता था कि वह विजेता होगा।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं खुश हूं कि शो में मैंने इतना लंबा सफर तय किया। हार या जीत मायने नहीं रखती, क्योंकि यह शो मुझे अपना भविष्य बनाने में मेरी सहायता करेगा।
वहीं शो में चार महीने तक रहने के अपने अनुभव के बारे में प्रीतम ने कहा, "कुछ प्रतिभागियों का मेरे साथ बुरा अनुभव रहा। लेकिन फिर भी मैं अंतिम तीन में जगह बना पाया और मैं इससे खुश हूं। कार्य के दौरान मैंने अपना थोड़ गुस्सा दिखाया और बाकी के समय मैं शांत रहता था।
उन्होंने कहा, "शो से मैंने बहुत कुछ सीखा।
Tuesday, February 03, 2015 18:04 IST