पुलिस ने फिल्म निर्देशक करण जौहर, एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एक शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तीनों ने यहां एक टीवी शो में 'गंदी और गाली-गलौज वाली भाषा' का इस्तेमाल किया।
पुलिस के मुताबिक, मुंबई में ब्राह्मण एकता सेवा संस्था के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने साकीनाका थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें इन तीनों के अलावा अन्य परफॉर्मरों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
इन लोगों पर एक कॉमेडी शो 'एआईबी नॉकआउट' की एक कडी के दौरान एक-दूसरे और श्रोताओं के खिलाफ गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस कार्यक्रम को यूट्यूब और अन्य वेबसाइट पर पिछले सप्ताह अपलोड किया गया और यह वाइरल हो गया है।
टीवी शो में गाली-गलौज करना करण-अर्जुन और रणवीर को पड़ा महंगा, शिकायत दर्ज
Tuesday, February 03, 2015 18:04 IST


