उनका कहना है, "आपको उन बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए, जिनमें स्थापित कलाकारों ने काम किया हो। उनके साथ काम करने से आपका विकास होता है। मैंने जब अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म की तो मैंने काफी कुछ सीखा। इसी तरह सैफ ने भी मेरी काफी मदद की। उन्होंने मुझे मेरी डायलॉग डिलिवरी को लेकर कई तरह की सलाह दीं।"
उन्होंने यह भी माना कि वे फिल्म साइन करते समय उसके डायरेक्टर को ध्यान में रखती हैं। वे कहती हैं, "फिल्म साइन करते समय मेरी प्राथमिकता यह रहती है कि डायरेक्टर अच्छा होना चाहिए। यह बात काफी मायने रखती है कि डायरेक्टर मुझे किस तरह से कहानी सुनाता है और वह कहानी मुझे कितना प्रभावित करती है।" यही वजह थी कि उन्होंने पहली बार फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला (किक) और विक्रमजीत सिंह (रॉय) को चुना।"