सिर्फ जांच ही नहीं बल्कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की तरफ से तो निर्माता-निर्देशक करण-अर्जुन और रणवीर सिंह के लिए यह धमकी भी आई है कि वह उनकी फिल्मों को तब तक रिलीज ही नहीं होने देंगी जब तक विवादास्पद कॉमेडी शो 'एआईबी नॉकआउट' में हिस्सा लेने के लिए 'बिना शर्त माफी' नहीं मांगते हैं।
वहीं सेंसर बोर्ड के सदस्य और फिल्मकार अशोक पंडित ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के गाली-गलौज से भरे कॉमेडी एआईबी 'रोस्ट' को लेकर उनके खिलाफ ट्विटर पर काफी गुस्सा निकाला है। जिसके बाद तो लगभग ट्विटर पर एक विवाद ही खड़ा हो गया है।
अशोक पंडित ने ट्वीट किया है, "करण जौहर घर पर आसानी से अपनी मां को अपनी सेक्स पोजीशन दिखा सकते थे, इसके लिए पब्लिक में जाने की ज़रूरत नहीं थी। #AIB पॉर्न शो।"
इसके बाद उन्होंने यह भी लिखा है, "क्या पुलिस ने यह जानने के बाद भी उन्हें (ये शो करने के लिए) अनुमति दी की बी से (उनका मतलब) बकचोद है?"
अशोक पंडित, "क्या #AIB की स्क्रिप्ट को उस संस्था ने अनुमती दी थी जो नाटक की स्क्रिप्ट को इजाजत देती है।"
अशोक पंडित, "उन्होंने यह भी लिखा है '#AIB के 'पॉर्न शो' के खिलाफ मैं महाराष्ट्र सरकार की जांच का समर्थन करता हूं।"
इसके बाद करण ने भी जवाब में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे खुद पर किए गए मजाक को सहने की क्षमता रखें। ट्वीट में करण ने लिखा है, 'जो चाय का प्याला आपका नहीं है उसे न पिए"। वहीं आलिया भट्ट भी 'एआईबी' की तरफदारी में उतरी हैं। अलिया ने ट्वीट किया है, "लोग जिंदगी को इतना सीरियसली (संजीदगी) न लें!"
सोनाक्षी कहती हैं, "लोग ऐसा ढ़ोंग मत करें कि वो इस तरह की भाषा से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।"
वहीं इनके अलावा जहां अनुष्का शर्मा, राजकुमार राव और हुमा कुरैशी जैसे सितारें इस कार्यक्रम की तारीफ़ करते दिखें सलमान और अनिल इस से नाराज़ दिखे।
अनिल कपूर ने तो यहाँ तक भी कहा है कि वे जैसी अंग्रेजी बोलते हैं उसका मजाक उड़ाया गया। अनिल को इसका और दुख हुआ है कि ऐसे जोक्स पर उनके भाई संजय कपूर और भतीजे अर्जुन कपूर हंस रहे थे। ख़बरें हैं कि अर्पिता के मज़ाक बनाए जाने को लेकर सलमान भी नाराज़ हैं। दरअसल एक जोक में अर्पिता को बदसूरत बताया गया था। पर आर्पिता पर किए गए इस मजाक को एडिट करके हटा दिया गया था।