फिल्म 'शमिताभ' करने से पहले धनुष ने करीब 33 पटकथाओं को पढा था, लेकिन कोई पसंद नही आयी। धनुष मानते हैं कि इसमें उन्होंने अपने जीवन की सबसे कठिन भूमिका निभायी है। धनुष ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में बताया, "फिल्म 'रांझणा' के बाद मेरे पास बहुत सारी पटकथाएं थीं।
मुझे लगता है कि मैंने करीब 33 पटकथाओं को पढा होगा लेकिन एक भी मुझे अपनी पहली हिंदी फिल्म के लायक नहीं लगी। आर बाल्की से मिलने से पहले करीब आठ महीनों तक इंतजार किया। उन्होंने कहा 'अगर आपके पास कुछ समय है तो आ जाएं।
दो घंटों की बातचीत के बाद मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूं।'' 31 वर्षीय अभिनेता को लगता है कि 'शमिताभ' में बेहतरीन पक्षों से सीखने के बहुत अवसर थे। फिल्म में धनुष के अलावा अमिताभ बच्चन और अक्षरा हासन मुख्य कलाकार हैं। शुक्रवार को फिल्म रिलीज होनी है।
फिल्म ‘शमिताभ’ के पहले करीब 33 पटकथाओं को पढा था: धनुष
Thursday, February 05, 2015 18:23 IST


