रिएलिटी टीवी हास्य कार्यक्रम 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के निर्माताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष कड़ी के प्रसारण की योजना बनाई है। 'कॉमेडी नाइट्स..' का विशेष एपीसोड 17 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसारित होगा।
निर्माताओं ने मनोरंजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के कलाकारों में से नौ लोकप्रिय कलाकारों को अपने विशेष कड़ी में शामिल करने की योजना बनाई है, जो कलर्स के कलाकारों के लिए पारिवारिक पुनर्मिलन जैसा होगा। स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने विशेष अंदाज में चैनल के दूसरे कलाकारों के साथ कार्यक्रम पेश करेंगे।
'कॉमेडी नाइट्स..' के विशेष एपीसोड में कलर्स के धारावाकि 'उतरन' की चकोर, 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' के अशोक, 'बालिका वधु' की आनंदी, 'ससुराल सिमर का' की रोली और सिमर, 'शास्त्री सिस्टर्स' के रजत और अनुष्का और 'स्वरागिनी' की स्वरा और रागिनी शामिल होंगी। यह एपीसोड 15 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा।
Friday, February 06, 2015 17:41 IST