फिल्म अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि यामी गौतम उन चंद अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगती हैं। वरुण और यामी आने वाली फिल्म 'बदलापुर' में साथ नजर आएंगे।
वरुण से यामी के साथ काम करने का अनुभव पूछे जाने पर उन्होंने बताया, "वह बहुत प्यारी लड़की है और एक अच्छी अभिनेत्री भी है।
वह उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं, जो मेकअप के बिना भी अच्छी लगती हैं। वह बेहद खूबसूरत हैं।" निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' में वरुण पहली बार एक गंभीर किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने राघवन को धन्यवाद दिया कि उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला।"
वरुण ने कहा, "यह काफी अलग किरदार है, क्योंकि मैं असल जीवन में रघु (फिल्म का किरदार) जैसा नहीं हूं। तो अभिनेता होने के नाते यह मेरे लिए काफी मुश्किल था। श्रीराम जैसे निर्देशक की मदद के बिना मैं इस तरह की फिल्म कर ही नहीं सकता था। उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया।"
Friday, February 06, 2015 17:41 IST