बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी व अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के परिधान व अपनी मां सुनीता कपूर की ज्वेलरी में नजर आएंगी।
सोनम यहां पहले किरॉक फिल्मफेयर स्टाइल एंड ग्लैमर अवार्ड्स के आधिकारिक लोगो के लोकार्पण के मौके पर मौजूद थीं। इस दौरान उनसे सलमान खान अभिनीत 'प्रेम रतन धन पायो' में उनके स्टाइल के बारे में पूछा गया।
जवाब में सोनम ने कहा, "प्रेम रतन धन पायो' दीवाली पर रिलीज हो रही है। मैंने इस फिल्म में परिधान डिजाइनर अनामिका खन्ना के जबकि जेवर अपनी मम्मी व आम्रपाली ज्वेलर्स के पहने हैं।" सूरज आर. बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म में नील नितिन मुकेश व स्वरा भास्कर भी हैं।
प्रेम रतन धन पायो' में सोनम ने पहने मम्मी के जेवर
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST


