यूनानी गॉड जैसे रंग-रूप वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सच्ची खुशी की प्राप्ति के बारे में अपने विचार साझा किए।
ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, "आखिरकार, सच्ची खुशी इस बात में है कि अपने आप में सबसे बेहतर इंसान बनें।"
फिल्म 'कहो न प्यार है' से 2002 में अपना फिल्मी सफर शुरू करने के बाद ऋतिक ने 'मिशन कश्मीर', 'लक्ष्य', 'धूम-2', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'जोधा अकबर', 'गुजारिश', 'अग्निपथ', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'बैंग-बैंग' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं।
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST