फिल्म 'शमिताभ' में अपने ससुर अमिताभ बच्चन के अभिनय को देख कर ऐश्वर्या राय बच्चन इस कदर अभिभूत हो गईं कि उन्होंने जमकर उनकी तारीफ की।
मुंबई में बीती रात को अपनी इस ताजा रिलीज हुई फिल्म की स्क्रीनिंग से जुडी तस्वीरों को अमिताभ (72) ने अपने ब्लॉग पर साझा किया और कहा कि उनका मन प्रशंसा और शुभकामनाओं के बावजूद 'निश्छल और एकाकीपन' में रमा हुआ है।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "शो अब खत्म हो गया है, आशंकाएं बरकरार हैं, प्रशंसाओं और शुभकामनाओं की भरमार है.. फिल्म देखने के बाद बहू ने भी तारीफ की।" फिल्म की स्क्रीनिंग में ऐश्वर्या के अलावा उनके बेटे अभिषेक, शमिताभ की अभिनेत्री अक्षरा हासन और मीडिया कर्मी शामिल थे। बच्चन ने लिखा, ''वहां आए लोगों, थिएटर में दी जा रही बधाइयों, हर तरह की आकांक्षाओं, हंसी और सीटियों में खामोशी भी थी, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। न ही इसकी गहराई समझी जा सकती है और न ही इसे परखा जा सकता है। यह बस यूं ही था।"
आज रिलीज हुई फिल्म में अमिताभ ने एक हताश व्यक्ति का किरदार निभाया है जो एक मूक बधिर अभिनेता के लिए अपनी आवाज देता है। मूक बधिर अभिनेता का किरदार धनुष ने निभाया है।
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST