आगामी 'एनएच 10' से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कहती हैं कि उन्होंने कभी फिल्म निर्माता बनने की नहीं सोची थी। इस फिल्म की विषयवस्तु ने उन्हें इस क्षेत्र में आने में मदद की।
अनुष्का ने यहां गुरुवार को 'एनएच 10' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, "मैंने कभी फिल्म निर्माता बनने की नहीं सोची थी। यह पहले से सोचा गया विचार नहीं था, बल्कि इस फिल्म ने मुझमें निर्माता बनने का जज्बा जगाया।"
'एनएच10' में अभिनेता नील भूपलम भी हैं। फिल्म में मारधाड़, नृशंस हत्या, गालियां व बेरहम विरोधी सब कुछ है। 26 वर्षीया अनुष्का का कहना है कि वह फिल्म निर्माता के रूप में दर्शकों को अच्छी फिल्में देना चाहती हैं। यश राज फिल्म्स बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना अभिनय करियर शुरू करने वाली अनुष्का की 'एनएच10' का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं।
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST